छतरपुर में पांच, लवकुश नगर में एक व राजनगर में एक संक्रमित मिला, जिले में संक्रमितों की संख्या 133, एक्टिव केस 61
छतरपुर 20 जुलाई। छतरपुर जिले में कोरोना का कहर जारी है। कल 13 मरीज छतरपुर शहर में एक महाराजपुर में व देर रात 7 संक्रमित नौगांव में मिले थे उसके बाद छतरपुर शहर में 5 लवकुश नगर में एक व राजनगर में एक मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। बताया गया है कि छतरपुर में सटई रोड में सीनिट कॉलोनी मैं पूर्व संक्रमित मरीज के सामने एक पिता व पुत्र 2 मरीज संक्रमित पाए गए हैं वही शहर की सिंधी कॉलोनी में एक व समर्पण क्लब में काम करने वाले बड़ामलहरा निवासी दो व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जिले के लवकुश नगर में एक मेडिकल व्यवसाई संक्रमित पाया गया है तथा राजनगर में भी एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है। इस तरह जिले में अब तक कुल 133 मरीज संक्रमण का शिकार हो चुके है जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है जबकि 71 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब 61 हो गई है।
No comments