आज 17 व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण पर पाई विजय
कोरोना मुक्त छतरपुर का संकल्प और कोरोना पर जीत के शासन-प्रशासन के अथक और निरंतर प्रयासों के फल स्वरुप छतरपुर मे अभी तक कुल 245 लोग कोरोना को परास्त कर पुनः स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुकें हैं। इसी क्रम मे आज 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। उक्त व्यक्तियों मे 8 नौगांव, 4 लवकुशनगर, 3 जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड और 1-1 बड़ामलहरा एवं महोबा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर से रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। अपनी आंखो में कोरोना पर जीत की चमक और खुशी लिए इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया।यह सभी लोग समाज के लिए उदाहरण हैं कि कोरोना पर विजय संभव है।
No comments