ads header

Breaking News

छतरपुर के 22 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से हुए पूर्णतः स्वस्थ

छतरपुर में कोरोना मरीजों के सफल उपचार का सिलसिला लगातार जारी है। कोरोना मरीजों को स्वस्थ कर प्रति दिन उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपने साहस,हौसले और दृढ़ निश्चय के दम पर कोरोना संक्रमण को हरा आज छतरपुर जिले के 22 योद्धा कोरोना संक्रमण से पूर्णतः स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। उक्त व्यक्तियों मे से 13 छतरपुर शहर के महोबा रोड, 7 नौगांव और 2 बड़ामलहरा स्थित कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हुए। डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने शासन-प्रशासन सहित डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके स्वस्थ होने में इनकी अहम भूमिका रही है। कोविड केयर सेंटर प्रबंधन ने उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।


 Adbhut Awaaz news भारत

No comments