छतरपुर जिले में तीन और संक्रमित निकले, एक छतरपुर, एक लवकुशनगर व एक बिजावर में मिले पॉजिटिव
छतरपुर 22 जुलाई। छतरपुर जिले में अभी सुबह प्राप्त हुई रिपोर्टों में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं जिनमें छतरपुर शहर में एक, बिजावर में एक, व लवकुशनगर में एक संक्रमित शामिल है। छतरपुर शहर की चेतगिरी कॉलोनी में एक 31 वर्षीय युवक की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव है वही लवकुशनगर के वार्ड क्रमांक 4 की गुप्ता परिवार की एक 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है वही बिजावर के रतनगंज मोहल्ले में एक 65 वर्षीय मुस्लिम समाज के वृद्ध कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
No comments