अभियोजन अधिकारियों ने गौ-शाला में किया वृक्षारोपण
माननीय महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश पुरूषोत्तम शर्मा, (आई.पी.एस.) के गो-ग्रीन अभियान के तहत प्रत्येक जिला लोक अभियोजन कार्यालयों द्वारा आगामी 2 अगस्त तक वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है। उक्त अभियान के पालन में जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बुंदेलखण्ड गौशाला, नौगांव में वृक्षारोपण किया। इस दौरान गौशाला में कई प्रकार के पौधे लगाए गए, जिसमें फलदार एवं छाया देने वाले पौधे भी लगाये गये। लगाये गये पौधों में नीम, सीताफल, जामुन, आम, आंवला, कटहल आदि भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे थें।
जिला लोक अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन प्रवेश अहिरवार, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण अमितमणि त्रिपाठी, शिवाकांत त्रिपाठी, हेमंत बाजोलिया, के.के. गौतम, आशीष रावत, आशीष त्रिपाठी एवं कर्मचारीगण लिपिक सचिन केवट, अमित चतुर्वेदी, आरक्षक पवन पाठक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जिला लोक अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन प्रवेश अहिरवार, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण अमितमणि त्रिपाठी, शिवाकांत त्रिपाठी, हेमंत बाजोलिया, के.के. गौतम, आशीष रावत, आशीष त्रिपाठी एवं कर्मचारीगण लिपिक सचिन केवट, अमित चतुर्वेदी, आरक्षक पवन पाठक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
No comments