ads header

Breaking News

थानेदार राजेश्वरी ने दिल्ली से 10 हजार का ईनामी पकड़ा,हत्या के मामले में था फरार

 आईजी अनिल शर्मा,SP सचिन शर्मा के निर्देश पर चल रही फरार आरोपियों की धड़पकड़,ओरछारोड थाना की महिला थानेदार राजेश्वरी ने दिल्ली से 10 हजार का ईनामी पकड़ा,हत्या के मामले में था फरार


आईजी अनिल शर्मा,SP सचिन शर्मा के निर्देश पर चल रही फरार आरोपियों की धड़पकड़,ओरछारोड थाना की महिला थानेदार राजेश्वरी ( DSP )ने दिल्ली के पलवल से 10 हजार का ईनामी रानू तिवारी को किया गिरफ्तार,हत्या के मामले में था फरार,6 साल पहले हुई हत्या के मामले में था पेरोल पर,दिल्ली में करता था मजदूरी,मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तार,ओरछारोड थाना के पांच सदस्यीय टीम SI कल्याण सिंह,प्रधान आरक्षक मदन दुवे,उमा शंकर शुक्ला,प्रमोद,अवधेश ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

No comments