24 मरीजों ने कोरोना पर प्राप्त की विजय
छतरपुर जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग एवं सहायक अमला अपने समर्पण एवं सेवा भाव से वैश्विक महामारी कोरोना से मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। इन्ही अथक प्रयासों का परिणाम है की अभी तक 472 व्यक्ति कोरोना से निजात प्राप्त कर चुके हैं। इसी क्रम मे आज 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। स्वस्थ हुए 24 व्यक्तियों मे से 1 जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड तथा 3 महोबा रोड,9 राजनगर, 5 लवकुशनगर से, 1 गौरिहार कोविड केयर सेंटर से और 5 नौगांव स्थित कोविड केयर सेंटर से रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों ने स्वास्थ्य दल द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन सभी का कहना था कि स्वास्थ्य दल द्वारा उनकी समस्त ज़रूरतों का ध्यान रखने के साथ-साथ मनोबल बढ़ाने का काम भी किया गया।
No comments