जिले में 5 संक्रमित मिले, छतरपुर में 3 व खजुराहो में 2 मामले
छतरपुर 4 अगस्त। छतरपुर जिले में मंगलवार को कोरोना के पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं इनमें से 3 मरीज छतरपुर शहर में जबकि 2 मरीज खजुराहो में मिले हैं। छतरपुर शहर में जहां कल महोबा रोड में विंध्यवासिनी मंदिर के पास एक चौरसिया समाज का 46 वर्षीय युवक कोरोनावायरस से संक्रमित निकला था वही आज पुलिस लाइन स्थित तिवारी परिवार से एक मामला सामने आया है जबकि बेनीगंज मोहल्ला से एक 35 वर्षीय रैकवार समाज का व्यक्ति संक्रमित पाया गया वहीं शहर की बड़ी कुंजरेहटी मैं 53 वर्ष का मुस्लिम समाज का पुरुष संक्रमित पाया गया। छतरपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल खजुराहो से भी दो नए मामले सामने आए हैं। खजुराहो के सेवाग्राम में दो युवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 376 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, 300 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 67 एक्टिव केस अभी भी बने हुए हैं।
No comments