रविवार को जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले,छतरपुर शहर के 3 मरीज शामिल
छतरपुर शहर के तमराई मोहल्ले में 26 वर्षीय युवक का सैंपल पॉजिटिव निकला है।इसी तरह रामलीला मैदान के पास 50 वर्षीय अग्रवाल परिवार का व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। सीताराम कॉलोनी में 52 वर्षीय खरे परिवार की महिला में भी संक्रमण मिला है।
घुवारा इलाके के बन्न गांव में 4 कोरोनावायरस मिले हैं जो सभी राजपूत जाति ( लोधी ) से हैं। इसमें 23 वर्षीय दो युवक एवं 28 वर्षीय एक युवक और 40 वर्षीय एक महिला शामिल है। सटई के वार्ड क्रमांक 8 में मुस्लिम परिवार की 25 वर्षीय युवती भी संक्रमित मिली है।
घुवारा इलाके के बन्न गांव में 4 कोरोनावायरस मिले हैं जो सभी राजपूत जाति ( लोधी ) से हैं। इसमें 23 वर्षीय दो युवक एवं 28 वर्षीय एक युवक और 40 वर्षीय एक महिला शामिल है। सटई के वार्ड क्रमांक 8 में मुस्लिम परिवार की 25 वर्षीय युवती भी संक्रमित मिली है।
No comments