ads header

Breaking News

कोरोना को हरा आज स्वस्थ हुए 8 मरीज

 जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग एवं सहायक अमले ने समर्पण, सेवा एवं दक्षता के माध्यम से कोरोना से 08 और व्यक्तियों को निजात दिलाने में सफलता प्राप्त की।अब तक 427 व्यक्ति कोरोना से मुक्ति प्राप्त कर चुके हैं। स्वस्थ हुए 08 व्यक्तियों मे से 2  महोबा रोड,2 राजनगर, एक जिला चिकत्सालय के आइसोलेशन वार्ड तथा 1-1 लवकुशनगर और ढड़ारी स्थित कोविड केयर सेंटर से और एक बीएमसी सागर रेफर किये गए मरीज को आज रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया हैं। अपनी आंखो में कोरोना पर जीत की चमक और खुशी लिए इन सभी व्यक्तियों ने अपने सफल ईलाज के लिए  शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया।


No comments