एक मास्क अनेक जिंदगी जागरूकता अभियान का नगर परिषद गढीमलहरा में आज हुआ शुभारंभ
मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक 212/2020/सी-2 के परिपालन में आज दिनांक 1 अगस्त 2020 को निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जगदीश मिश्रा के द्वारा नगर के आम गणमान्य नागरिकों व समस्ता स्टाकफ को साथ में लेकर एक मास्क - अनेक जिंदगी अभियान प्रचार वाहन से नगर के आम नागरिकगणों को मास्क के उपयोग एंव कोरोना से बचाव के बारे मे जानकारी दी गई एवं बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया तथा बार बार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने की भी कार्यवाही की गई और लोगों को समझाइश दी गई कि जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले बिना मास्क के कोई भी ना निकले. उक्त कार्यक्रम में नगर के लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुलिस विभाग के साथीगण व नगर परिषद गढीमलहरा के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments