विश्वविद्यालय की साइट पर अश्लीलता वाले वीडियो के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन
छतरपुर- महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की साइट पर अश्लीलता भरे वीडियो और लिंक मिलने की वजह से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय में नारेबाजी कर पुतला फूंका गया और उन्होंने कहा यह बहुत बड़ी लापरवाही है विश्वविद्यालय की , ऐसा कृत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । उन्होंने पुलिस अधीक्षक और कुलपति को आवेदन सौंपा है और मामले की गंभीरता से जांच व कार्रवाई की मांग की है, ज्ञापन सौंपने वालों में विक्की सिंह विभाग संयोजक, अंकिता विश्वकर्मा प्रांत सह मंत्री, हिमांशु नायक जिला संयोजक, विनय तिवारी नगर मंत्री, सचिन मिश्रा ,रवि कुशवाहा ,अवधेश यादव, आदित्य दीक्षित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments