कट्टा लहराने वाले युवक का टीआई कोतवाली अरविंद दांगी ने निकला जुलूश
कट्टा लहराने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल,एसपी सचिन शर्मा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही,आरोपी शालू उर्फ अफताब उर्फ वसीम पिता अनीश खान निवासी चौपाटी थाना कोतवाली दबोचा,आरोपी शालू उर्फ वसीम उर्फ आफताब गुप्ता के कब्जे से 54 लीटर शराब अवैध रूप से रखे होने पर जप्त की गई है,आरोपी को गिरफ्तार पुलिस ने न्यायालय में किया पेश,इस आरोपी को आरक्षक दीप सिंह,उत्तम,विकाश खरे ने पकड़ा।
No comments