ads header

Breaking News

हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी

 कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने नवीन पात्रता पर्ची जारी करने के लिए हितग्राहियों के सत्यापन और अपग्रेडेशन कार्य में लापरवाही बरतने पर निकाय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर २४ घंटे में जवाब मांगा है 

आज ऑनलाइन पत्रक के अवलोकन के दौरान सत्यापन कार्य की प्रगति बहुत कम पाई गई जबकि इसके लिए २६ अगस्त की तिथि पूर्व निर्धारित थी

संबंधित अधिकारी द्वारा समयावधि में नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी

इन अधिकारियों को मिला नोटिस

नगरीय निकाय बड़ामलहरा के सीएमओ प्रदीप रिछारिया, चंदला के सीएमओ अनंतराम पाठक, छतरपुर के सीएमओ अरुण पटेरिया, राजनगर के सीएमओ के बी एस बघेल, लवकुष्नगर के सीएमओ शीतल भलावी, खजुराहो के प्रभारी सीएमओ लखनलाल तिवारी, बक्सवाहा के सीएमओ लखनलाल पाठक, सताई के सीएमओ वी एस त्रिवेदी, जनपद पंचायत बारीगढ़ के सीईओ के पी द्विवेदी, बक्सवाहा और बड़ामलहरा के  सीईओ अजय सिंह,  लवकुशनगर के सीईओ एस के मिश्रा और  बिजावर के सीईओ अखिलेश उपाध्याय शामिल है


No comments