गुम हुए मोबाइल कुल कीमती करीब १,३८००० रुपए के उनके आवेदकों को सुपुर्द किए
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर सौरभ के मार्गदर्शन में साइबर सेल छतरपुर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं,इसी तारतम्य में आज दिनांक १८/८/२०२० को पुलिस कंट्रोल रूम में गुम हुए मोबाइल कुल कीमती करीब १,३८००० रुपए के उनके आवेदकों को सुपुर्द किए। कार्यवाही सायबर सेल की टीम उप निरीक्षक निशा श्रीवास्तव, आर किशोर रैकवार,संदीप तोमर ,धर्मराज पटेल के द्वारा की गई।
No comments