पर्यावरण को बचाने किया पौधरोपण
युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तषासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र छतरपुर के तत्तावधान में अरविंद सिंह यादव जिला युवा समन्वयक के मार्गदर्षन में स्वच्छ गांव-हरा गांव कार्यक्रम के अन्तर्गत विजावर विकासखंड के स्वंय सेवक रमाषंकर अहिरवार, सत्वेन्द्र सिंह परमार, नौगावं विकासखंड के स्वयं सेवक अंजुल सेन एवं लवकुषनगर के स्वयं सेवक देवेन्द्र मिश्रा एवं संजय त्रिवेदी ने कई ग्रामों में पौधरोपड किया गया।
इस अवसर पर युवा मण्डल के सदस्यांे एवं ग्रामीण जनों को पोैधों को संरक्षित करने हेतु शपथ दिलाई। समस्त स्वयं सेवको ने ग्रामों में हरियाली लाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु लोगों को जागरूक किया। उन्होनें कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। हमारे जीवन की आवष्यकता है। उन्होनें कहा कि गांव का हर परिवार कम से कम एक पौधा लगाये एवं उसे संरक्षित रखने की पूरी जिम्मेदारी लें।
इस अवसर पर युवा मण्डल के सदस्यांे एवं ग्रामीण जनों को पोैधों को संरक्षित करने हेतु शपथ दिलाई। समस्त स्वयं सेवको ने ग्रामों में हरियाली लाने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु लोगों को जागरूक किया। उन्होनें कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। हमारे जीवन की आवष्यकता है। उन्होनें कहा कि गांव का हर परिवार कम से कम एक पौधा लगाये एवं उसे संरक्षित रखने की पूरी जिम्मेदारी लें।
No comments