खजुराहो में भी आयोजित होगा फुटक्राफ्ट फेयर
पर्यटन नगरी खजुराहो के फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट खजुराहो के संदर्भ में प्रकाश डालने के अलावा संयुक्त संचालक कौशल संवर्धन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के अजय कुमार सिंह ने कहा कि- भोपाल की ही तर्ज पर जब सब कुछ यहां ठीक हो जाएगा और पर्यटकों का आगमन प्रारंभ होगा तब संभवतः जनवरी या फरवरी तक एक फूड क्राफ्ट फेयर जो कि बुंदेली व्यंजनों में विशेष तौर पर आधारित होगा को खजुराहो में भी आयोजित किया जाएगा l
संस्था के प्राचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था में छात्र-छात्राओं के लिए वाईफाई की सुविधा एवं इनडोर व आउटडोर स्पोर्ट्स की सुविधा ट्रेनिंग गेस्ट रूम, गार्डन व होटल संबंधित सभी वस्तुओं से सुसज्जित संस्थान में उपलब्ध होता है, आपने बताया कि संस्था में उचित लैब होने से संस्था में जैविक खेती कराई जाती है और साग- सब्जियां तथा फल के पौधे भी संस्था में लगाए हुए हैं ,जिससे भविष्य में जब उन पौधों से सब्जीयां उगेगे तो हम लैब में प्रायोगिक तौर पर छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे ,प्राचार्य ने सभी को जानकारी देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम संस्था हमारे खजुराहो में संचालित की जा रही है और बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करती है ,समिति के बैठक के उपरांत समस्त सभी अतिथियों को परिसर का भ्रमण भी कराया गया तथा संस्था में संचालित कोर्स में उपयोग वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ,साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्था और संस्था के कार्यों को बखूबी दर्शाया गया ।
फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट खजुराहो में प्रवेश समिति की बैठक के दौरान आज अजय कुमार सिंह( संयुक्त संचालक कौशल संवर्धन मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल) के अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजनगर श्री पीयूष भट्ट, श्री सुभाष अग्रवाल (क्षेत्रीय प्रबंधक खजुराहो )श्री शंभू नाथ गौतम प्राचार्य ( फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट खजुराहो) ,श्री बृजेंद्र सिंह बुंदेला (वरिष्ठ गाइड), श्री राम पांडे( चीफ इंजीनियर mpeb), शंकर लाल तिवारी (प्राचार्य राजा बलवंत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ),श्री शिव प्रताप सिंह बुंदेला (प्राचार्य फाइन आर्ट कॉलेज ),श्री कपिल प्रताप सिंह बुंदेला ,डॉक्टर कविता सिंह बुंदेला के अलावा गणमान्य अतिथि एवं खजुराहो के प्रतिष्ठित होटलों के प्रतिनिधि के अतिरिक्त प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण उपस्थित रहे l
No comments