देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट
महाराजपुर। थाना अंतर्गत दीवान जी के पुरवा में और सुबह 6:00 बजे देवर ने अपनी भाभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत की नींद सुला दिया मामला दीवान जी के पुरवा का है जहां पर सुबह 6:00 बजे घर के पास पानी की टंकी के पास अनु चौबे पति अशोक चौबे उम्र 40 साल हाथ धो रही थी तभी शाम को हुए मामूली विवाद में देवर बबली चौबे पिता दुर्गा प्रसाद चौबे उम्र 35 साल जाकर विवाद किया और एक राउंड कट्टे से फायर किया जिससे डरकर अनु चौबे भागी तो रास्ते में कुल्हाड़ी उठाकर देवर बबलू चौबे ने भावी अनु चौबे को मौत की नींद सुला दिया पुलिस ने मौके पर जाकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा विवेचना जारी है
No comments