कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया सम्मानित
प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित किए जाने वाले मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाता था, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर शासन द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह का सामाजिक समारोह आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए गए थे।
उक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा छतरपुर जिले में निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास स्थल पहुंचकर उनके समर्पण और शौर्य को सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले के 3 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों क्रमशः रामकृपाल चौरसिया, राजाराम सिंह एवं लल्ला बाई शर्मा सहित 10 मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानियों के निवास स्थल जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अधिकारियों से सम्मानित होने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र सेनानी खुश दिखे।पंछी बिहार वाटिका का हुआ शुभारंभ
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को महत्व देते हुए डीआईजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम के परिसर में पंछी बिहार वाटिका का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया।
No comments