ads header

Breaking News

थाना हरपालपुर ने अपहरण व बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा एंव अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर सौरभ के निर्देशन में एवं एसडीओपी नौगांव श्री कमल जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा दिनांक 21.08.20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक की गई तो काले रंग की पल्सर मोटरसाईकल के साथ दो व्यक्ति घूम रहे थे, जिन्हे रोककर कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर कागजात नही होना,  बताया बरीकी से पूछताछ पर दोनो व्यक्ति ने अपना नाम शिवम दांगी उम्र 20 साल नि० ग्राम बडैरा जिला महोबा(उ.प्र.) तथा अनिल चौधरी उम्र 20 साल ग्राम इटौरा जिला कटनी का होना बताया । एवं मोटरसाईकल दादर एवं नगर हवेली से चोरी करना बताया। आरोपियों का कृत्य धारा 41 (1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत दण्डानीय अपराध होने से मौके पर गिरफ्तार कर बाद पूछताछ आरोपी ने थाना हरपालपुर के अपराध क्र. 195/20 धारा 363,366,376 ता०हि०3/4 पास्को एक्ट  के जुर्म करना स्वीकार किया। अपहरण एवं बलात्कार के आरोपीगण शिवम दांगी (उ.प्र.) तथा अनिल चौधरी (कटनी)  को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। उक्त  गिरफ्तारी में थाना प्रभारी याकूब खान, उनि विकास सिंह,आर.930 जीतेन्द्र, आर.1212 हरेन्द्र ,आर. 197 रामकिशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments