तीन अपराधी जिला बदर घोषित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने ग्राम हिनौता थाना हिनौता निवासी तीन सगे भाईयों को आगामी 10 अगस्त को शाम 5 बजे से 6 माह के लिए जिला बदर घोषित किया है। इन आदतन अपराधियों में 50 वर्षीय राजा भैया सिंह, 45 वर्षीय विजय बहादुर सिंह और 39 वर्षीय राज बहादुर सिंह तनय रामसजीवन सिंह ठाकुर शामिल हैं। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपियों पर हिनौता थाना के अंतर्गत वर्ष 1997 से बलवा, शासकीय कार्य में बाधा डालकर शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट करने, रास्ता रोककर लोगों के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट करने, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, शराब पीने के लिए अवैध वसूली करने, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, शासकीय सम्पत्ति का हनन करने, शासकीय आदेशों की अवहेलना करने सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है।
उक्त अपराधियों की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेंगे। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में जिला दण्डाधिकारी के विधिसंगत आदेश के बाद पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा। इसकी सूचना संबंधित थाना में देना होगी और पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
No comments