दस हजार की रिस्वत लेते उपयंत्री म प्र वि वि कं छतरपुर ग्रामीण को पकड़ा, सागर लोकायुक्त की कार्यवाही
छतरपुर| 1.आवेदक:-चेतराम अहिरवार ग्राम हिम्मतपुरा (मातगुंवा) तह छतरपुर।
2.आरोपी:- १ अंकित सिजेरिया उप यंत्री म प्र वि वि कं छतरपुर ग्रामीण। 2.छकोड़ीलाल पिता गनेशप्रसाद पटेल ,लाइन परिचालक।
3.रिश्वत राशि:- 10,000/- ( दस हजार रुपये)
4.विवरण:- आवेदक चेतराम अहिरवार के मुर्गी फार्म पर बिजली चौरी का प्रकरण नहीं बनाने की एवज में 20000रू की मांग की थी ,जो आरोपीगणो को आज दिनांक 05.08.2020 को 10,000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- आरोपी उप यंत्री का किराये का मकान ,रमेश पटेल का मकान ,परिहार मार्केट गली नं 3 छतरपुर
No comments