ads header

Breaking News

10 हजार के इनामी हत्या के आरोपी को गोयरा थानाप्रभारी की टीम ने पकड़ा

 छतरपुर/आईजीअनिल शर्मा डीआईजी बिबेक राज एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी लवकुशनगर के मार्गदर्शन में अवैध शस्त्र धारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर 10हजार रुपये के इनामी फरार हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने में गोयरा पुलिस ने सफलता हासिल की है।कई दिनों से फरार आरोपी बबला उर्फ बबलू पिता कृष्णा उर्फ तुलसीदास यादव, उम्र 33 साल निवासी कटैया पुरवा थाना कालिंजर जिला बांदा को अपराध क्रमांक 5/20 धारा 302, 201, 394 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार।बड़ी कार्रवाही में गोयरा थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह, प्रआर 891 रामसखा बर्मा आर 789 प्रताप यादव,आर. महेंद्र, आर. नवीन, प्रदीप आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments