11 मरीजों ने पाई कोरोना पर विजय
छतरपुर जिले के 11 कोरोना मरीजों को 2 सितम्बर को डिस्चार्ज किया गया है। इनमे कोविड केयर सेंटर लवकुशनगर से 4, महोबा रोड कोविड केयर सेंटर से 2, ढड़ारी कोविड केयर सेंटर से 1 और बड़ामलहरा कोविड केयर सेंटर से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
जबकि 2 मरीज सागर से डिस्चार्ज किये गए है।
जिले से अब तक कुल 531 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
No comments