लवकुशनगर पुलिस ने किया एक एनडीपीएस एवं एक आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा एंव अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर सौरभ के निर्देशन में एंव लवकुशनगर एसडीओपी श्री पूरन लाल प्रजापति के मार्गदर्शन अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 31.08.20 को मुखबिर को सूचना पर अक्टौहा रोड निर्मित हनुमान मंदिर पर दबिश देकर पुजारी पूरन महाराज, उर्फ शांतिलाल पिता चिरौंजीलाल उपाध्याधय नि. विदिशा हाल लवकुशनगर के कब्जे से सूखा गंजा एक किलो का पैकेट तथा कछवारे में लगे 5 पेड गांजे के जप्त किये बजन करीबन डेढ किलो आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 387/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
इसी प्रकार दिनांक 01/09/2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी बडे महाराज उर्फ कमलाकांत पाठक पिता शिवदास पाठक उम्र 30 वर्ष निवासी लवकुशनगर के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा तथा 12 बोर का एक जिन्दा कारतूस एवं 315 बोर के 10 जिन्दा कारतूस मिले आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 389/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया । गौरबतल है कि दि. 31/08/20 को आरोपी बडे महाराज द्वारा हरिशंकर अहिरवार नि. लवकुशनगर के ऊपर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया गया था जिस पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 386/20 धारा 307 ता०हि० का पंजीबद्ध कर आरोपी को उसमे भी गिरफ्तार किया गया था आरोपी के कब्जे से प्रकरण में बंछित 315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस एवं 10 खोखे जप्त किये ।
No comments