अपराधो की धरपकड़
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सचिन शर्मा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर सौरभ के निर्देशन में एवं एसडीओपी बड़ामलहरा श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधो की धरपकड़ अभियान के दौरान दि. 07.09.20 को थाना बडामलहरा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 315/20 धारा 379 ताहि. मे अज्ञात आरोपी एवं चोरी गया मशरूका एक ट्रैक्टर mp-16AA9257 महिंद्रा मय ट्राली की पतारसी कर आरोपी बाबूलाल पिता कूरे पाल वर्तमान पिता प्यारे पाल उम्र 20 साल निवासी बाजना के कब्जे से मुताबिक मेमोरेंडम चोरी गया एक ट्रैक्टर मय ट्राली कीमत 2 लाख रू. की जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार कर जे आर पर मान न्यायालय बड़ामलहरा पेश किया जाएगा।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी राकेश साहू उनि आर एस बघेल, आर. 457 राजकुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments