दद्दाजी जी की पुण्यतिथि के अवसर खेल परिसर धवर्रा में पुष्पांजलि अर्पित की गई
आज दद्दाजी जी की पुण्यतिथि के अवसर खेल परिसर धवर्रा में पुष्पांजलि अर्पित की गई! उनकी इस तिथि पर गॉंव में खेल परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं मिष्ठान वितरण किया गया।धवर्रा गाँव में आज एक पीपल का वृक्ष लगाकर उनकी स्मृति में दद्दाजी को पेड़ लगाने वाले महापुरुष के रूप में याद किया गया।इस वर्ष गॉंव में एक बहुत बड़ा संकल्प पूर्ण हो गया है।जब गाँव में बंद सूखी तलैया को उत्तर प्रदेश लघु सिंचाई योजना के माध्यम से तीन मीटर का गहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। जिसके कारण अब यह भरपूर पानी से लबरेज़ हो रही है।अब उसका नाम तलैया की जगह धवर्रा तालाब हो गया है।आज इसी तालाब के किनारे गाँव के नौजवानों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के तत्वावधान में इस तालाब की देखरेख एवं सौंदर्यीकरण की योजना है।तालाब के चारों ओर हरे भरे पौधे लगाए जायेंगे एवं बैठने के लिए सीमेंट की बेंचों की व्यवस्था की जाएगी। गाँव के लोगों से अनुरोध है कि उसमें गंदगी न करें। उसकी पहचान एवं पवित्रता बनाए रखने का अनुरोध है।जिससे हम सबको सुखद वातावरण मिल सकेगा ।
No comments