ads header

Breaking News

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे रिटायर्ड शिक्षक,एसपी सचिन शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 अपहृत रिटायर्ड शिक्षक को छतरपुर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया,एसपी सचिन शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,दिल्ली के न्यू जय भारत अपार्टमेंट में अपहरण करके शिक्षक चंद्रभान द्विवेदी को रखे थे आरोपी,फोन से अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 25 लाख रुपए की फिरौती,आरोपी संजय सूर्यबंसल की भागने के दौरान 8 वी मंजिल से गिरने से हुई मौत,एक आरोपी सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं मनीष शर्मा और उसकी पत्नी रुचिका फरार,रिटायर्ड शिक्षक चंद्रभान द्विवेदी का 21 सितंबर को हुआ था अपहरण,SIT टीम ने दिल्ली से आरोपी को किया गिरफ्तार,सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ था मामला, इस टीम का रहा सराहनीय कार्य जिसमे एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल,टीआई अरविंद दांगी दिल्ली के सबस्पेक्टर गुरमीत सिंह,साइबर सेल आरक्षक प्रदीप,विजय एवं साइबर सेल प्रभारी निशा श्रीवास्तव,आरक्षक किशोर,संदीप,धर्मराज के द्वारा प्रत्येक पहलू पर रखी गई नजर,वही फील्ड में उप निरीक्षक जसवंत सिंह,माधवी अग्निहोत्री,हेमंत नायक,दिलीप करण नायक,कल्याण सिंह यादव,आरक्षक रामदास,जनक सिंह,उमाशंकर,बृजेश यादव,प्रमोद दांगी,हरिचरण यादव रामजन्म यादव की रही भूमिका।




No comments