20 अक्टूबर 2020को मनाया गया तुलादान वार्षिक महोत्सव।
गौरिहार:-जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत मालपुर में स्थित मजरा कोरिन पुरवा में आज 20 अक्टूबर 2020 को मध्यप्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के आधार पर तुलादान वार्षिक महोत्सव के रुप में मनाया गया है।
बीते बर्ष दिनांक 20अक्टूवर 2019को जय श्री मां सती कल्याणी निगरानी समिति रामपुर द्वारा विशाल अंत्योदय मेला एवं तुलादान सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित आपकी सरकार आपके द्वार तीन दिवसीय कार्यक्रम किया गया था।
जिसका वार्षिक महोत्सव जय श्री मां सती कल्याणी निगरानी समिति परिवार के सौजन्य से समाज सेवी अरविंद अनुरागी के बुजुर्ग मां श्रीमती रामरती एवं पिता श्री रामेश्वरअनुरागी सहित पिता तुल्य श्री तेजराम केवट व मां तुल्य श्रीमती कुशमा केवट किशुनपुर निवासी तथा परिवार की बूढी मां श्रीमती शिवरानी का फूल माल्यार्पण करते हुए प्रसाद वितरण कर तुलादान वार्षिक महोत्सव मनाया गया है।तथा समिति सचिव सुश्री वंदना अनुरागी सहित समिति अध्यक्ष सुश्री माया अनुरागी के मार्ग दर्शन में जय श्री मां सती कल्याणी निगरानी समिति परिवार द्वारा मनाया गया तुलादान वार्षिक महोत्सव खुशी खुशी सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित अरविंद अनुरागी के छोटे भाई जय प्रकाश अनुरागी करन अनुरागी किसन अनुरागी श्री शिवनाथ अनुरागी महोईकला राजाभैया रामबाबू राजाबाबू नमन कुं शिवानी श्रीमती शोभारानी श्रीमती अनीता श्रीमती राजाबेटी श्रीमती सोनियां श्री जगदीश अनुरागी तसील बाबू दिनेश, गोविंद बाबू, कुं लक्ष्मी देवी श्री रामकृपाल एवं कोरिनपुरवा निवासी समस्त अनुरागी परिवार शामिल रहा।
No comments