वाहन से ₹218000 पकड़े गए
चेकिंग के दौरान दिन के करीब 3:00 से 4:00 के मध्य राघवेंद्र सिंह पिता श्री राम प्यारे निवासी बांदा उत्तर प्रदेश से एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन वरना बिना नंबर की जिसकी रजिस्ट्रेशन प्लेट खोलकर गाड़ी के अंदर रखी गई थी तलाशी के दौरान उक्त वाहन से ₹218000 पकड़े गए हैं जो गठित एफ एस टी टीम एवं थाना गौरिहार पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उक्त व्यक्ति से ₹218000 जबकि गए हैं जो मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे रुपयों पैसों के संबंध में रविंद्र सिंह के पास कोई दस्तावेज नहीं पाए गए एफएसडी टीम द्वारा कार्यवाही जारी है
No comments