आईजी अनिल शर्मा और एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में ओरछा रोड पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गैंगरेप के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मेला दिखाने के बहाने सूरजपुरा के जंगल में नाबालिग युवती से 5 आरोपियों ने किया गैंगरेप,ओरछा रोड पुलिस ने 5 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, सभी आरोपियों पर गैंग रेप पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज,आरोपी उत्तम उर्फ गुट्ठु यादव,दीनदयाल उर्फ दिल्लू कुशवाहा,अनिल यादव,दिनेश यादव,कल्लू उर्फ करण यादव को किया गिरफ्तार,इस दौरान सीएससी उमेश शुक्ला,डीएसपी राजेश्वरी कौरव,टीआई अरविंद दांगी,थाना प्रभारी ओरछा रोड माधवी अग्निहोत्री,एसआई अंजना त्रिवेदी,एएसआई गिरजेश राजा की टीम ने की कार्यवाही।
No comments