विभिन्न ईलाको में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ के मार्गदर्शन में छतरपुर जिले मे आगामी विधान सभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ विभिन्न ईलाको में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज बड़ामल्हरा एस.डी.ओ.पी. श्री राजाराम साहू के नेतृत्व में पैरा मिलिट्री फोर्स एवं अन्य पुलिस बल द्वारा सेंधपा, विक्रमपुरा, बड़ामल्हरा (कस्बा) क्षेत्र मे एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर जनता से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है एवं असामाजिक तत्वो को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरूध्द कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसिलए किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है, जनता निर्भीक होकर मतदान करें।
No comments