ads header

Breaking News

आई.पी.एल. पर सट्टा खिलाने वाले सटोरियो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 आई.पी.एल. पर सट्टा खिलाने वाले सटोरियो पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

अलग-अलग प्रकरणो में 06 आरोपी गिरफ्तार ।

लगभग 23 लाख क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) , 14900 रूपये नगद , 06 मोबाइल एवं करीब 9 लाख रूपये के लेन-देन के दस्तावेज जप्त 


घटना का संक्षिप्त विवरण –  आई.पी.एल. मैचो की शुरुआत होते ही शहर में कई जगहो पर सटोरियो द्वारा सट्टा खिलाने की जानकारी  पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी को लगातार मिल रही थी जिस पर से पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वो अपने अपने थाना क्षेत्रो में सट्टा खिलाने वाले सटोरियो के विरूद्ध कार्यवाही करे ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -  पुलिस अधीक्षक पन्ना  श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के. एस परिहार एवं अनु0विभा0 अधि0 पुलिस पन्ना श्री आर.एस. रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार कस्बा में मुखबिर तैनात किये गये दिनांक 22/10/2020 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को सूचना दी गई कि 03 लोग स्टेट बैंक के बगल के घर के सामने बेनीसागर मोहल्ला पन्ना मे एवं 03 लोग गल्ला मण्डी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला पन्ना मे   आई.पी.एल. सट्टा खिलवा रहे है मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थानो पर भेजा गया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो स्टेट बैंक के पास 03 व्यक्ति आई.पी.एल का सट्टा खिलाते मिले जिन्होने पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ करने पर अपने अपने नाम 1. अशोक मिश्रा निवासी स्टेट बैंक के पास पन्ना 2. अभिषेक जडिया उर्फ भइया जडिया निवासी जैन मन्दिर के पास बडाबाजार पन्ना 3. अभिषेक खऱे उर्फ रानू खरे निवासी इनराल्ड होटल के सामने पन्ना का होना बताये पुलिस द्वारा पूँछताछ किये जाने पर अशोक मिश्रा  द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा भईया जडिया से मेरे मोबाइल पर आई.पी.एल. सट्टा खिलाने के आई.डी. बनवाई गई थी जो भईया जडिया द्वारा मुझे व्हाट्सएप के माध्यम से दी थी जिसका पासवर्ड एवं आई.डी. मेरे पास है जिसे खोलकर मैं सट्टा के हार जीत के दॉव लगाता हूँ जिसमे 1 रूपये की कीमत 1 क्वाइन वर्चुअल एमाउण्ट  (डिजिटल करेन्सी) के बराबर होती है मेरे द्वारा आई.पी.एल. का सट्टा खिलवाने के लिये भईय़ा जडिया से पूर्व में 05 लाख रूपये के क्वाइन (डिजिटल करेन्सी) खरीदे गये थे जो अब 381752 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) शेष है जिस मोबाइल से मैं सट्टा खिलवाता हूँ वो मेरे पास है  इसी प्रकार अभिषेक उर्फ रानू खरे द्वारा बताया गया कि मैने भी भईया जडिया से आई.डी. बनवाई है जिसमें मैने  भईया जडिया से 03 लाख रूपये के क्वाइन (डिजिटल करेन्सी ) खऱीदे थे जिसमे से मेरा 202470 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट  (डिजिटल करेन्सी) शेष  है मोबाइल मेरे पास है अभिषेक जडिया द्वारा बताया गया कि मै अपने मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलवाता हूँ जिसमे मेरा वर्चुअल एमाउण्ट  1465839 क्वाइन (डिजिटल करेन्सी) है जिस आई. डी से मै आई.डी. बनाता हूँ वो मेरी मास्टर आई.डी. है  मै अपनी आई.डी. से क्वाइन बैलेन्स भेजता हूँ 1 क्वाइन की कीमत 1 रूपये के बराबर होती है मेरे द्वारा ही अशोक मिश्रा एवं अभिषेक खरे को क्वाइन बेचे गये है  पुलिस द्वारा मौके पर गवाहानो के समक्ष तीनो आरोपियो के मोबाइल एवं तीनो लोगो के पास से कुल 9900 रूपये नगद तथा 2051061 रूपये का वर्चुल एमाउण्ट  (डिजिटल करेन्सी) जप्त किया गया एवं सटोरियो के स्क्रीन शॉट से करीब 05-06 लाख रूपये के अवैध लेन देन के हिसाब जानकारी प्राप्त हुई है जो संबंधित खातो की जानकारी ली जाकर संबंधित व्यक्तियो के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । इसी प्रकार पुलिस टीम को गल्ला मण्डी के पीछे टिकुरिया मोहल्ला मे अशोक के पेड के नीचे 03 लोग स्ट्रीट लाइट के उजाला में सट्टा खिलाते दिखे जिनसे नाम पता पूँछने पर उनके द्वारा अपने अपने –अपने नाम 01. रिजवान राईन निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना 02. अजहर खान निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना 03. शिवम कुन्डू निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना का होना बताये पुलिस द्वारा पूँछताछ पर रिजवान राईन द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथ जो मोबाइल लिये हूँ उसमे आई.पी.एल. का सट्टा खिलावने के लिये एक आई.डी. बनवाकर मैने 01 लाख रूपये के क्वाइन(डिजिटल करेन्सी) खरीदे थे जो अब 25570 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट(डिजिटल करेन्सी) शेष जिसके माध्यम से सट्टा खिलवाता हूँ इसी प्रकार अजहर द्वारा अपने मोबाइल में आई.डी बनवाकर सट्टा खिलाना बताया एवं 20 हजार रूपये  के क्वाइन खऱीदना बताया जिसमे से 4050 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट (डिजिटल करेन्सी) शेष होना पाया गया एवं शिवम कुन्डू द्वारा बताया गया कि मेरे मोबाइल मे सट्टा खिलवाने के लिये बनाई गई आई.डी. में मैने 20 हजार रूपये के क्वाइन खरीदे थे जो अब 1656 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट  ( डिजिटल करेन्सी) शेष है जिसके माध्यम से मै सट्टा खिलवाता हूँ  पुलिस द्वारा मौके पर गवाहानो के समक्ष तीनो आरोपियो के मोबाइल जप्त किये गये एवं तीनो लोगो के पास से कुल 5000 रूपये नगद तथा 31276 रूपये का वर्चुल एमाउण्ट  (डिजिटल करेन्सी) जप्त किया गया एवं सटोरियो के स्क्रीन शॉट से करीब 02-03 लाख रूपये के अवैध लेन देन के हिसाब की जानकारी प्राप्त हो रही जो संबंधित खातो की जानकारी ली जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । पुलिस द्वारा दोनो प्रकरणो में आरोपियो के विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत अप0क्र0 833/20 एवं 834/20 कायम किये जाकर विवेचना मे लिये गये है । पूर्व मे भी पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही की गई है एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा आगे भी इस तरीके की कार्यवाहियाँ होने का आश्वासन दिया गया है । 

नाम पता गिरफ्तार आरोपी –  1. अशोक मिश्रा निवासी स्टेट बैंक के पास पन्ना 2. अभिषेक जडिया उर्फ भइया जडिया निवासी जैन मन्दिर के पास बडाबाजार पन्ना 3. अभिषेक खऱे उर्फ रानू खरे निवासी इनराल्ड होटल के सामने पन्ना 04. रिजवान राईन निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना 05. अजहर खान निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना 06. शिवम कुन्डू निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना

जप्ती – 06 मोबाइल, 14900 रूपये नगद एवं 2082337 क्वाइन का वर्चुअल एमाउण्ट  पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । 

सराहनीय योगदान – थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 अरूण सोनी, उपनिरी0 बलबीर सिंह , प्र.आर. रामकृष्ण पाण्डेय, आर0 दीपप्रकाश , प्रदीप पाण्डेय, बीरेन्द्र कुमार, रामपाल बागरी , राजेश सिंह, लक्ष्मी यादव, बृहमदत्त शुक्ला, विनय कुमार म0आर0 निधी सिंह आर0 चालक रवि खरे एवं सायबर सेल टीम  का  विशेष योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से  पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है 


No comments