अजयगढ पुलिस ने आई.पी.एल. का सट्टा खिलाने वाले सटोरियो पर की कार्यवाही
02 सटोरिये गिरफ्तार , 9000/- क्वाइन का वर्चुअल amount (डिजिटल करेन्सी), 02 मोबाइल कीमती करीब 15 हजार रूपये एवं करीब 02-03 लाख रूपये के अवैध लेनदेन संबंधी दस्तावेज जप्त
घटना का संक्षिप्त विवरण –आई.पी.एल. मैचो की शुरुआत होते ही शहर में कई जगहो पर सटोरियो द्वारा सट्टा खिलाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी को लगातार मिल रही थी जिस पर से पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया कि वो अपने अपने थाना क्षेत्रो में सट्टा खिलाने वाले सटोरियो के विरूद्ध कार्यवाही करे आदेश के पालन में थाना अजयगढ द्वारा आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरियो पर कार्यवाही की गयी ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के. एस परिहार एवं अनु0विभा0 अधि0 पुलिस अजयगढ श्री बी.एस. परिहार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अजयगढ निरीक्षक अरविन्द कुजूर द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार कस्बा में मुखबिर तैनात किये गये दिनांक 29/10/2020 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी अजयगढ को सूचना दी गई कि कस्बा अजयगढ मे इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच ( आईपीएल ) मे कोतकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मैच पर रूपये पैसो के दॉव लगाकर हार जीत की बाजी लगाकर नीरज खटीक अपने घर चिकवाना मोहल्ला मे एवं महेन्द्र सिंह राजपूत माधवगंज बैरियल के पास सट्टा खिलवा रहे है , थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा मुखबिर के बताये स्थानो पर जाकर देखा गया तो चिकवाना मोहल्ला में नीरज खटीक अपने घर में लाइट के उजाले में मोबाइल से एक कॉपी में हिसाब किताब लिखते दिखा , जिसे हमराही बल के साथ घेराबन्दी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुलिस द्वारा पूँछताछ की जाने पर उसके द्वारा कोतकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मैच में आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से नगद रूपये को क्वाइन (COIN) मे बदलकर क्रिकेट टीमो की हारजीत व रन बनने व नही बनने, चौके-छक्के पड़ने नही पड़ने, खिलाड़ियो के आउट होने नही होने आदि संभावनाओ पर क्वाइन (COIN) लगाकर हारजीत का खेल खिलाकर अवैध लाभ प्राप्त करना एवं अपने मोबाईल मे किक्रेट का लाइव स्कोर देखना स्वीकार किया जिसका रिकार्ड अपने मोबाइल एवं रजिस्टर में लेख करना बताया आरोपी नीरज खटीक निवासी चिकवाना मोहल्ला अजयगढ के मेमोरेण्डम कथन गवाहानो के समक्ष लेख किये गये,समक्ष गवाहान आरोपी के कब्जे से मिले मोबाइल मे गूगल क्रोम की वेवसाइट ओपन थी जिसे चेक करने पर बहुतायत मे आइपीएल सट्टा से संबंधी कन्टेन्ट पाये गये एवं कॉपी में पेन से आईपीएल सट्टा से सबंधित हिसाब किताब लिखा हुआ पाया गया । इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा माधवगंज बैरियल के पास पहुँचकर देखा गया तो एक व्यक्ति लाइट के उजाले में मोबाइल चलाता दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया एवं नाम पता पूँछा गया जिसके द्वारा अपना नाम महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी माधवगंज बैरियल के पास अजयगढ का होना बताया एवं कोतकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मैच में आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से नगद रूपये को क्वाइन (COIN) मे बदलकर क्रिकेट टीमो की हारजीत व रन बनने व नही बनने, चौके-छक्के पड़ने नही पड़ने, खिलाड़ियो के आउट होने नही होने आदि संभावनाओ पर क्वाइन (COIN) लगाकर हारजीत का खेल खिलाकर अवैध लाभ प्राप्त करना एवं अपने मोबाईल मे किक्रेट का लाइव स्कोर देखना स्वीकार किया दोनो आरोपियो के मेमो0 कथन के अनुसार आरोपी नीरज खटीक एवं महेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा आइपीएल सट्टा वेबसाइट के माध्यम से यूजर आईडी का उपयोग कर सट्टा खिलाने मे प्रयुक्त मोबाइल फोन पर संचालित आइपीएल सट्टा की वेबसाइट से सम्बन्धित साक्ष्य प्राप्त हुये दोनो के पास से कुल 9000/ वर्चुअल एमाउन्ट प्राप्त हुआ ,02 मोबाइल एवं अवैध सट्टे से अर्जित राशि एवं अई.पी.एल.सट्टे का हिसाब किताब रखने का रजिस्टर एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस द्वारा जप्त किये गये आरोपियो से आइपीएल सट्टे की राशि के आनलाइन आदान प्रदान के लिये उपयोग किये गये संबंधित खातो की जानकारी ली जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना अजयगढ में सट्टा अधिनियम की धारा 4 (क) के तहत अप0क्र0 513/2020,514/2020 कायम किये जाकर विवेचना मे लिये गये । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा आई.पी.एल.सट्टा के विरूद्द यह अभियान इस अवैध गतिविधि की पन्ना जिले के उन्मूलन तक लगातार कठोरता से जारी रखे जाने हेतु आश्वस्त किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – 1. नीरज खटीक निवासी चिकवाना मोहल्ला अजयगढ
2. महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी माधवगंज बैरियल के पास अजयगढ
जप्ती – 02 मोबाइल कीमती करीब 15 हजार रूपये, 9000 क्वाइन का वर्चुअल amount (डिजिटल करेन्सी) एवं अवैध लेन-देन संबंधी रजिस्टर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है ।
सराहनीय योगदान – थाना प्रभारी अजयगढ निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उनि अनिल सिंह राजपूत, सउनि रामअवतार पटेल आर0 बृषकेतु रावत, सर्वेन्द्र कुमार, खेमचन्द राय, संतोष तोमर एवं साईबर सेल से आर0 नीरज रैकवार , आशीष अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह राजावत का विशेष योगदान रहा । श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
No comments