ads header

Breaking News

इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जयंती मनाई

 ब्लॉक काँग्रेस कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रीमति इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लोह पुरूष पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई,महापुरुषों के चित्रों पर सभी काँग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर तथा उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये ।

अंत में काँग्रेस जनों ने कोरोना की बजह से जिला अध्यक्ष स्व श्री नरेश जैन जी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री अभय सिंघई जी,आलोक बुखारिया एवं दिनेश राज की माँ के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें भी श्रधांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोहर राय,ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय, निर्मला सप्रे,रज्जू सेन,ओम प्रकाश पंजाबी,शशिमोहन तिवारी,राकेश सेन,नरेश दुबे,जन्नूलाल राय, राकेश वर्मा,सतपाल पटेल,अनबर अली,प्रभुदयाल सोनी, नदीम हाशमी,जगदीश पवार,राजाराम अहिरवार, जार्ज एलेक्जेंडर, कृपाल राय सहित काँग्रेस जन सम्मलित रहे ।



No comments