ट्रक चालक ने मारी बाइक सवार को टक्कर एक पैर कुचला गंभीर रूप से घायल होने पर छतरपुर जिला अस्पताल रैफर
बम्हौरी थाना क्षेत्र ग्राम बदौरा कला में आज सुबह 7 बजे के लगभग भाऊपाल निवासी बदौरा कला अपनी बाइक से दूध बेचने जा रहा था तभी अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया । उत्तरप्रदेश से आ रहे ट्रक एस के एम माइन्स क्रेसर पर गिट्टी लेने ट्रक क्रमांक UP-42-BT-5963 का ड्राइवर टक्कर मारने के बाद ट्रक छोड़ कर मोके से भाग निकला ,
मानवता हुई सर्मसार
भाऊ पाल पीड़ित घण्टो दर्द से तड़पता रहा लेकिन किसी क्रेसर संचालक ने मानवता नही दिखाई आखिर में जब पीड़ित के परिजनों को खबर लगी तो उसे तुरंत इलाज के लिए छतरपुर जिलाअस्पताल अपने निजी बाहन से ले जाया गया ,पीड़ित के परिजनों ने बताया कि भाउपाल की हालत बहुत गभीर है अनदेखी के चलते यह इस महीने की तीसरी घटना है पत्थर खदान मे डूबने से 1 माशूम बच्चे के डूबने की घटना 2 घटना गरीब किसान ईंटों पर ट्रक चढ़ाना गरीब किसान की पांच हजार ईट पूरी तरह से ध्वस्त हो गई गरीब परिवारों को झेलना पड़ रहा है यह क्रेसर संचालक अपने पैसा के दम पर गरीब की जान के साथ खिलवाड़ करते चले आ रहे है पर इन पर कार्यबाही करने बाला कोई नही
जिसका ये क्रेसर संचालक बखूभी फायदा उठाना जानते है ।मोके पर भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई मोके पर लवकुशनगर एस डी ओ पी ,ने पहुच कर भीड़ को समझाइश दी और जाम हटवाया गया।
No comments