डॉ राकेश मिश्रा ने हाराज के दर्शन करते हुए सर्व कल्याण हेतु प्रार्थना की
डॉ राकेश मिश्रा ने की प्रार्थना देश में सर्व शांति हो कोरोना महामारी खत्म हो देवोत्थान एकादशी के अवसर पर आज प्रातः प्रयागराज में संगम तट पर स्नान किया एवं लेटे हुए बड़े हनुमान जी महाराज के दर्शन करते हुए सर्व कल्याण हेतु प्रार्थना की।आज से देश में चहुँओर ख़ुशहाली आये।कोरोना की महामारी समाप्त हो एवं देश धन धान्य से भरपूर हो, यही प्रार्थना है।
No comments