ads header

Breaking News

कांग्रेस ने छतरपुर के भगवा थाना क्षेत्र में दलित की हुई हत्या की घटना पर तीन सदस्यीय जाँच कमेटी गठित।

 एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौपने के निर्देश।


भोपाल/ छतरपुर के थाना भगवा क्षेत्र अन्तर्गत दबंगो द्वारा की गई दलित परिवार के स्व.रखुआ अहिरवार की हत्या की घटना को म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कांग्रेस अजा.विभाग के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुये घटना की जाँच हेतु  म.प्र.कांग्रेस अजा.विभाग की ओर से  तीन सदस्सीय जाँच कमेटी गठित की है।गठित जाँच कमेटी में (1) श्री मनोज त्रिवेदी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर ( 2) श्री पंकज अहिरवार प्रदेश उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अजा.विभाग ( 3 ) श्री देवीदीन(कल्लन )अहिवार कार्यकरी अध्यक्ष कांग्रेस अजा. विभाग बड़ा मलहरा को जाँच कमेटी में शामिल किया जाकर एक सप्ताह में सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए गये है।

No comments