देशी कट्टे लेकर घूम रहे है तीन आरोपियों को घुवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
शनिवार को दोपहर में घुवारा पुलिस ने तीन आरोपियों को अबैध हथियार लिए मेन बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से एक देशी 315 बोर की अद्दी एक 315 बोर का देशी कट्टा एंव एक लोहे का धारदार बका बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी बिजावर के है उक्त आरोपियों पर लूटपाठ एंव मारपीट जैसे संगीन अपराध विजावर थाने में दर्ज है।
आरोपी शाहिद पिता जमील खान उम्र 22 वर्ष निवासी विजावर थाना विजावर, शाजिद उर्फ समीर पिता पप्पू उर्फ सौफ खान उम्र 19 वर्ष निवासी विजावर हाल निवासी मऊचुंगी टीकमगढ़,अरमान अली पिता कलीम अली निवासी विजावर हाल निवासी पनयां थाना बमनोरा के है तीनो आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के लिए होंडा मोटरसाइकल से जा रहे है उ…
No comments