मैहर एवं कटनी में बुंदेलखंड मैराथन :2021 की तैयारियों पर बैठक संपन्न * *फ़िट इंडिया के तहत होगा आयोजन * युवाओं व खिलाड़ियों में जोशपूर्ण माहौल फ़ोर्टिस समूह के विशेषज्ञ डाक्टर व स्टाफ़ करेगा खिलाड़ियों की गहन जॉंच
कटनी/ मैहर/ 12 जनवरी 2021 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा आयोजित बुंदेलखंड मैराथन दौड़ को लेकर अतिथि विश्राम गृह देवी जी में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने न्यास के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मैराथन का बारीकी समझाते हुये भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के फ़िट इंडिया से लोगो प्राप्त यह दौड पहली बार हो रही है।न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र इन दिनों सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर के गहन प्रवाह पर हैं। आज मैहर व कटनी की बैठकों में खिलाडिय़ों को मिलने वाली सुविधायें जैसे टी-शर्ट, बिब मशीन, सुरक्षा, स्वास्थ्य जॉंच, जगह जगह एनर्जी ड्रिंक, पानी और दौड़ने वाले खिलाड़ियों के पीछे एम्बुलेंस की गाड़ी मय डॉक्टर साथ में रहेंगे। इस हेतु बड़े हास्पिटल चैन फ़ोर्टिस समूह दिल्ली के अति कुशल डाक्टरों की बड़ी टीम व नर्सें आने वाली हैं। स्वास्थ्य पर्यावरण बौद्धिक सभी क्षेत्रों के माध्यम से पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास मानवता की सेवा में अनवरत कार्यरत है।
इसी श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ते हुए युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर आयोजित मैराथन का उद्देश्य भी यही है कि छोटे स्थान के खिलाड़ी निखरकर आगे आ जिसमें ना केवल युवाओं का व्यक्तित्व विकास होगा उनकी शारीरिक मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों के युवा खिलाड़ियों को एक शानदार अवसर प्राप्त होगा। यह उनके जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होगा। मैहर के अरुण तिवारी (बालीबाल कोच) सुरेंद्र चौरासिया क्रीड़ा शिक्षक, अमित मिश्रा NIS कोच ने कहा कि हमारे लिये गौरव की बात है कि न्यास द्वारा आयोजित बुंदेलखंड की इस पहली और बड़ी मैराथन दौड़ के काम में मैहर के खिलाड़ियों को सहभागी होने का मौका हम सब को मिल रहा है। हम सबको मिल-जुलकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है। इस कार्यक्रम से निश्चित ही हमारे क्षेत्र के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन और आगे बढऩे हेतु उचित मंच मिलेगा।यही कार्यक्रम के आयोजक पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी का उद्देश्य है। उन्होंने सभी से अपील की कि आगे भी सभी का कार्यक्रम में ऐसे ही सहयोग मिले। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर होने जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के 15 ज़िलों से धावक तीन प्रकार की दौड़ में शामिल होकर अपने रिकार्ड बनायेंगे। न्यास की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सकता है ।
बैठक में सुधीर राय सुभाष शर्मा,अभिनव त्रिपाठी ,अरुण तिवारी ,सुरेंद्र चौरसिया, अमित मिश्रा(कोच SDC मैहर), चंदन यादव (क्रीड़ा अधिकारी) ,रोहित गौतम, रजनीश तिवारी, रमन बैन( कोच महिला फुटबाल मैहर) , रोहित शुक्ला,आशीष खरे, शांतनु तिवारी ,विपिन गौतम ,विकास तिवारी ,बृजेन्द्र सिंह, गमेश विश्वकर्मा, मनोज चौरसिया,आशीष तिवारी, सोनू तिवारी ,राजेश दहिया उपस्थित रहे।कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, दीपक सोनी, अंबरीष वर्मा, नीरज चउदहा, दिलीप कंदेले, अनुराग सोनी, रूकमणि सिंह, रूद्र दुबे, ब्रजेन्द्र कठैल, भारत सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments