ads header

Breaking News

किसान आंदोलन में शहीद हुए संत राम सिंह जी सहित 41 किसान भाइयों की शहादत पर श्रद्धांजलि के रूप में लक्ष्मी नगर में कैंडल मार्च निकाला !

 इसमें क्षेत्र के हज़ारो लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरकार पर अपना रोष प्रकट किया !


कार्यकर्म में समाजसेवी श्री विजय शंकर चतुर्वदी , हरिदत्त शर्मा , राजेश पांडेय, पुलकित चतुर्वेदी,अशोक शर्मा , अजय नागपाल, राजेश खिंडरी, अमित मिश्रा , संजीव चौहान सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यकर्म का आयोजन अजय नागपाल एवं अशोक शर्मा ने किया !


"जय जवान जय किसान", "किसानो के सम्मान में, हम सब है मैदान में" के नारो से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ! दिलचस्प बात ये रही की इस मार्च में के दौरान स्थानीय लोग भी जुड़ते चले गए  और कार्यक्रम के अंत तक लोगो की संख्या बुहत अधिक हो गयी !



No comments