ads header

Breaking News

खरगापुर विधानसभा के विधायक राहुल सिंह लोधी द्वारा चुनाव के दौरान किया वादा आज पूरा किया

 खरगापुर विधानसभा के विधायक  राहुल सिंह लोधी द्वारा चुनाव के दौरान किया वादा आज पूरा किया संयोग देखिए आज 11 दिसम्बर है,आज विजय का दिन भी था 2,साल पहले।

चुनाव के दौरान कुचबंदिया परिवार के मुखिया से  राहुल सिंह लोधी की मुलाकात दोह में हुई थी,चूंकि ये स्थायी निवास नही करते है काम की तलाश में घूमते है रहने वाले भेलसी के है,मुखिया जी ने मुझे से प्रधानमंत्री आवास की बात की थी 24 परिवार है कई सालों से रह रहे है,वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद भी आवास से वंचित है,विधायक जी सवर्प्रथम 24 परिवारों  गरीवी रेखा का कार्ड,ताकि उनको राशन मिलने लगे,14 परिवार का आवास योजना के तहत उनको घर।बाकी बचे परिवार का भी जल्दी आवास होगा।

विधायक जी बोले आज में साथ रहू,क्योंकि मैंने वादा किया था, मुखिया जी से।सभी को अच्छा लगेगा।

आज मेरे लिए सच मे खुशी का दिन क्यों ये वो परिवार है जिनकी गिनती  नही की जाती है,मुझे लगता ये कई पीढ़ी के बाद कुछ महीनों बाद ये अपने घर मे होंगे। मुखिया जी के  आशीर्वाद था कि हम विधायक होंगे।

यही माननीय प्रधानमंत्री जी आवाज योजना का मकसद है।

          खरगापुर से आकाश गोस्वामी की रिपोर्ट!




No comments