ads header

Breaking News

मां से बढकर दुनिया में कोई दूजा और महान नही :- विधायक अनिल जैन

 निवाडी :-- जिला जनक क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल जैन जी ने  मातृशोक में डूबे नगर के वरिष्ठ सभ्रांत शिक्षाविद शोकाकुल भास्कर परिवार को सांत्वना देने सहित स्वर्णीय गौमती नारायण माता जी को भावभीवी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

 श्री जैन ने वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार रविन्द्र भास्कर के निवास पर पहुंचकर स्वर्णीय माता जी के स्मरण को सांझा करते हुए कहा कि माता जी बहुत ही  सरल सौम्य स्वभाव और अति मिलनसार महान व्यक्तित्व की धनी थी उनका सदैव मुझ पर आशीर्वाद रहा और अब दुआएं साथ है ।

उन्होंने मां के प्रति समर्पित भाव व्यक्त करते हुए कहा कि वो माता ही जो अपने संघर्ष पूर्ण चुनौती भरे जीवन में बच्चो का पालन पोषण शिक्षा दीक्षा और फिर उज्जवल भविष्य को निखारने के साथ साथ संस्कारों को प्रदान करती है ।

राजा हो या रंक सब पर मां के उपकार हुए है ।

जितने भी गुरु अवतार हुए सब मां की गोदी में खेले है ।

मां के अहसानो का बदला कोई भी इंशान जन्म जन्म नही चुका सकता हैं ।

 श्री जैन ने आत्मसात रिश्तों को सार्थक बताते हुए कहा कि जिनको अपनो की पहचान नहीं , समझो वो इंशान नही अपने तो अपने होते है ।

अपने बिन निज प्राण नही ।

प्रो.एल.आर. प्रजापति , असरफ खांन , अन्य साथियों ने भास्कर निवास पर पहुंचकर शोकाकुल भास्कर परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है ।



No comments