एसडीएम प्रियांशी भंवर ने उद्यानिकी विभाग का किया निरीक्षण,एक्सपायरी डेट की दवाएं एवं दस्तावेजों में मिली हेरफेर,स्टोर रूम किया गया सील
छतरपुर- एसडीएम छतरपुर प्रियांशी भवर ने उद्यानिकी विभाग का किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान उद्यानिकी विभाग के स्टोर रूम में मिली भारी मात्रा में लाखों की दवाई, 2018 में क्रय की गई थी लाखों की दवाई, एक्सपायरी डेट की दवाई एवं दस्तावेजों में मिली हेरफेर,एसडीएम ने स्टोर रूम को किया सील,सूत्रों के मुताबिक यह दवाई प्राइवेट तौर पर बेची जा रही थी,जिसकी शिकायत कलेक्टर शैलेंद्र सिंह को मिली थी,2 दिन में देना होगा जवाब।
No comments