युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
किसानविरोधीमोदी_सरकार के खिलाफ आज युवक कांग्रेस खुरई विधानसभा के साथियों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया एवम् राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर खुरई युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश पाराशर ने कहा कि जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है और से तीनों काले कानून किसानों पर जबरन थोप दिए गए हैं ये सरासर लोकतंत्र की हत्या है हम सभी युवक कांग्रेस के साथी वर्तमान सरकार से आग्रह करते हैं कि ये कानून बापस ले और साथ ही साथ संसद का सत्र जो रद्द कर दिया गया है उसे फिर से शुरु किया जाए।
इस अवसर पर पधारे युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आदरणीय राहुल चौबे जी, जैद खान, रितेश रोहित, जिला महासचिव बड़े भाई जनविजय पटेरिया , इंद्राज लोधी, दुष्यंत बुंदेला, रानू बुंदेला,अमन लोधी, हरिओम रिछारिया, निक्की परमार, प्रेमजी यादव, नीलेश पाल, दीनदयाल पटेल, मुकेश चौबे, यश यादव, जुबेर खान, हर्ष यादव, मुकेश विश्वकर्मा, राजू अहिरवार , नीलेश यादव आदि उपस्थित रहे। शहजाद खान सागर
No comments