बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़ी बसों का आरटीओ ने किया चालान
छतरपुर । शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड पर बसों के बेतरतीब खड़े रहने और समय के कई घंटों पूर्व आ जाने के कारण जो अव्यवस्थाएं निर्मित हो रही थी, इसकी शिकायतें मिलने के बाद जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग की टीम के द्वारा बस स्टैंड पर अनियमित रूप से खड़ी बसों पर कार्यवाही कर 24000 रुपये का चालान वसूल किया । श्री कंग ने बताया कि यह कार्यवाही आगामी दिवसों में भी जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में पहाड़ी बंधा चैकपोस्ट के प्रभारी हिमांशु जैन ,कैमाहा चेकपोस्ट प्रभारी सगीर अहमद अंसारी , मनीष खरे ,संध्या अहिरवार , सहित कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
No comments