खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही से रेत माफियों में मचा हडकंप
छतरपुर। सटई व महोबा रोड इलाके के अवैध रुप से लाई जा रही रेत के खिलाफ शनिवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार व खनिज निरीक्षक व पुलिस की टीम ने 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रेत के साथ पकड़ी हैं। सात ट्रैक्टर सटई रोड और एक महोबा रोड से पकड़ा गया है। अवैध उत्खनन व परिवहन पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ अवैध परिवहन के साथ ही चोरी की धारा में भी पुलिस केस दर्ज किया जा रहा है।कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शनिवार को खनिज व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जिला मुख्यालय आने वाली सड़कों पर छापेमारी करवाई। नायब तहसीलदार अंजू लोधी व खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा की टीम ने सटई रोड पर कार्रवाई करते हुए 7 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध रेत के साथ प$कड़ा है। सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर सिविल लाइन थाना में रखवाया गया है, जहां रेत के अवैध परिवहन और रेत चोरी का केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं, टीम ने एक ट्रैक्टर महोबा रोड से अवैध रेत लाते समय पकड़ा है। प्रशासन की टीम को देखकर ट्रैक्टर के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, जिसमें ट्रैक्टर खंभे पर चढ़ गया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया,लेकिन प्रशासन ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। गौरतलब हो कि रेत माफियों के द्वारा लगातार रेत का अवैध कारोबार जिला प्रशासन की नाक के नीचे किया जा रहा था। रेत माफियों का कहना है कि इसके एवज में पुलिस थानों में महीना बंधा हुआ है और खनिज विभाग के आला अधिकारी भी मोटी रकम वसूलते हैं फिर कार्यवाही किस लिए की जा रही है। रेत माफियों का कहना है कि जिले में रेत का ठेका लेने वाले ठेकेदार के इशारे पर पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से यह कार्यवाही की है। फिलहाल जिलाप्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाही से रेत माफियों में हडकंप मचा हुआ है।
No comments