अनियमित ता स्वीकार नही की जाएगी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह
बिलौआ प्रतीक खंडेलवाल के क्रेसर पर ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को शिकायत मिली कि डबरा तहसील के अंतर्गत बिलौआ क्रेसर मालिक प्रतीक खंडेल वाल की जांच की गई तो यह जिस सीमा की अनुमति दी गई थी पर यह क्रेसर मालिक उस अनुमति के उल्लंघन करते हुए पास की जमीन की खुदाई कर ते रहे जिस पर डबरा sdm प्रदीप शर्मा जी ने टीम का नेतृत्व करते हुए जॉच की ओर तुरंत कार्यवाही की इस टीम मैं अपर तहसील दार प्रतिज्ञा शर्मा,खनिज अधिकारी,पुलिश टीम सहित सभी प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे विशेष संबाद दाता मनोज चतुर्वेदी से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बात करते हुए बताया कि हम अनियमित ता स्वीकार नही की जाएगी।
विशेष संवाददाता मनोज चतुर्वेदी की रिपोर्ट
No comments