ads header

Breaking News

नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई।

 नगर पालिका चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस की आवश्यक बैठक आज संपन्न हुई जिसमें सभी कांग्रेस जनों से पूरी इमानदारी और एकजुटता से कार्य करने का आव्हान किया गया बैठक में सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों एवं पार्षद  प्रत्याशियों से अपने वार्ड में काम करने का आव्हान किया इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में रामकृष्ण अहिरवार के सम्मिलित होने पर वरिष्ठ नेताओं ने उनका माल्यार्पण से स्वागत किया एवं युवक कांग्रेस चुनाव में जिला उपाध्यक्ष पद पर नीटू साहू के निर्वाचित होने पर तथा बीना युवक कांग्रेस पद पर आशीष चौबे के निर्वाचित होने पर उनका भी माल्यार्पण से स्वागत कर सभी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में प्रभारियों की  नियुक्तियां की गई है जिन की सूची जिले से प्राप्त होते ही घोषित की जाएंगी वही प्रभारी वार्डों में जाकर प्रत्याशी चयन में संगठन की मदद करेंगे तथा वहां की समस्याओं के संबंध में भी पता करके बताएंगे तथा वहां के वरिष्ठ नेताओं से समन्वय स्थापित कर जीतने वाले प्रत्याशियों  की पैनल तैयार  करके चयन समिति को प्रेषित करेंगे । इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर प्रदेश महासचिव वीर सिंह यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोहर राय, निर्मला सप्रे, श्रीराम पाराशर, ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय एवं महेंद्र सिंह ठाकुर शशि मोहन तिवारी राजा यादव,मनोज केथोरिया, वासु यादव, रिंकू बिल गैया शालू बिल गैया, राजा माधव राय,राकेश वर्मा, विवेक मिश्रा, पीएन  अहिरवार राजाराम अहिरवार रामकृष्ण अहिरवार नरेंद्र सिंह ठाकुर अनुराग ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।संचालन ओम प्रकाश पंजाबी ने किया,उपस्थित कांग्रेसजनों में श्रीमती शशि राय अंकिता किंग राधा तिवारी मीना बंसल मोहिनी कश्यप किशनलाल   नवैया धर्मेश राय,  अशोक चौधरी, प्रभु दयाल सोनी, मधुर ठाकुर, अनवर अली नरेश दुबे जन्नू राय हरीराम बजाज हरिओम ग्वाल  देव दत्त तिवारी कृपाल  राय सहित कांग्रेस जन सम्मिलित  रहे।


No comments