किसान आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन
किसान संगठनों द्वारा किये जा रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में ब्लॉक काँग्रेस ने एस डी एम महोदय को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपकर किसानो की मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष मनोहर राय, ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय, निर्मला सप्रे,महेन्द्र सिंह ठाकुर, अंकिता किंग,राधा तिवारी, रज्जु सेन,ओम प्रकाश पंजाबी,नरेश दुवे,राकेश वर्मा,राकेश सेन,राजमाधव राय, प्रभू दयाल सोनी,के के बिजोरिया,विक्रांत गोलंदाज,कृपाल राय, सुजीत मिश्रा सहित कांग्रेसजन सम्मलित रहे ।
No comments